Sanjiv Goenka Rishabh Pant: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स का सफर समाप्त हो चुका है। ऋषभ पंत की कप्तानी में एलएसजी का प्रदर्शन इस सीजन निराशाजनक रहा। टीम 14 में से सिर्फ 6 ही मैचों में जीत का स्वाद चख सकी। वहीं, 8 मैचों में टीम को करारी हार का मुंह देखना पड़ा। 27 करोड़ में बिकने वाले पंत का बल्ला भी इस सीजन बुरी तरह से फ्लॉप रहा। हालांकि, लीग स्टेज के आखिरी मैच में पंत पहली बार इस सीजन फॉर्म में दिखे और उन्होंने शतकीय पारी खेली। कप्तान की सेंचुरी के बावजूद लखनऊ को आरसीबी के खिलाफ हार झेलनी पड़ी।
एलएसजी टीम के मालिक संजीव गोयनका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कप्तान और टीम के लिए लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है। गोयनका ने पंत को टीम की पूरी शिद्दत से कप्तानी करने के लिए धन्यवाद दिया। इसके साथ ही उन्होंने सभी कोच और टीम स्टाफ की भी जमकर तारीफ की है। गौरतलब है कि संजीव गोयनका को पंत की बल्लेबाजी और टीम के प्रदर्शन से कई मैचों में नाखुश देखा गया था, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।