TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Video: CJI बनने से पहले Justice Khanna का बड़ा फैसला, अब नहीं करेंगे ये काम

New CJI Sanjeev Khanna: संजीव खन्ना देश के 51वें नए चीफ जस्टिस होंगे। वे शुक्रवार को शपथ लेंगे। चीफ जस्टिस बनने के बाद अब संजीव खन्ना को अपनी एक पसंद का त्याग करना होगा। सुरक्षा कारणों के चलते उनको ऐसा करना पड़ रहा है। विस्तार से पूरी बात जानते हैं।

CJI Sanjeev Khanna: डीवाई चंद्रचूड़ शुक्रवार को चीफ जस्टिस के पद से रिटायर हो गए हैं। उनकी जगह अब 51वें सीजेआई के तौर पर सोमवार को संजीव खन्ना शपथ लेंगे। संजीव खन्ना के बारे में एक बात सामने आई है। संजीव खन्ना को सीजेआई बनने के बाद अपनी एक पसंद का त्याग करना होगा। संजीव खन्ना को अलसुबह सैर करने की आदत है। लेकिन इस आदत से उनको हमेशा के लिए तौबा करना होगा। संजीव खन्ना सुबह के समय अकेले ही सैर करने निकलते रहे हैं। वे कई साल से ऐसा कर रहे हैं। जस्टिस खन्ना फिलहाल लोधी गार्डन इलाके में रहते हैं। सुबह के समय वे कई किलोमीटर तक अकेले सैर करते थे। लेकिन उनकी नियुक्ति की अधिसूचना के बाद अकेले सैर नहीं करने की सलाह दी गई थी। उन्हें एक सुरक्षाकर्मी को साथ रखने की हिदायत दी गई थी। लेकिन अब उन्होंने अपनी सैर करने की आदत को ही छोड़ देने की बात कही है। जस्टिस खन्ना ने ये फैसला क्यों लिया? जानने के लिए देखते हैं ये खास रिपोर्ट...


Topics:

---विज्ञापन---