TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

37 दिन में तीन दोहरे शतक, रिकॉर्ड बुक तहस-नहस, 95 लाख में दिल्ली कैपिटल्स के हाथ लगा ‘कोहिनूर’

दिल्ली कैपिटल्स के हाथ 95 लाख में कोहिनूर जैसा बल्लेबाज लगा है। 37 दिन में यह बैटर तीन डबल सेंचुरी ठोक चुका है।

Sameer Rizvi
Sameer Rizvi 3rd Double Century: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में जिस खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स ने सिर्फ 95 लाख रुपये में खरीदा था, उस बल्लेबाज का बल्ला थमने का नाम नहीं ले रहा है। 37 दिन के अंदर इस बैटर ने तीसरा दोहरा शतक ठोकते हुए क्रिकेट की रिकॉर्ड बुक को तहस-नहस कर डाला है। नाम है समीर रिजवी। जी हां, वही समीर जिसे चेन्नई सुपर किंग्स ने ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था। अब खुद सीएसके को अपने ही फैसले पर अफसोस हो रहा होगा। समीर ने कर्नल सीके नायडू टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए दोहरा शतक जमाया। समीर ने 159 गेंदों का सामना करते हुए 262 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। अपनी इस इनिंग में समीर ने 20 गगनचुंबी छक्के और 21 चौके जमाए। इससे पहले समीर ने 21 दिसंबर को त्रिपुरा के खिलाफ खेलते हुए भी डबल सेंचुरी ठोकी थी। वहीं, 25 दिसंबर को विदर्भ के खिलाफ खेलते हुए समीर ने एक और दोहरा शतक लगाया था। आईपीएल 2025 में समीर के प्रदर्शन पर अब हर किसी की निगाहें रहने वाली हैं।


Topics:

---विज्ञापन---