TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

डिंपल यादव के साथ क्यों चुनाव प्रचार में जा रहीं बेटी अदिति? सामने आई वजह

UP Lok Sabha Election : देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। अब राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है। इस बीच यूपी में अखिलेश यादव की बेटी अदिति चुनाव प्रचार में मां के साथ नजर आ रही हैं। आइए जानते हैं कि अदिति क्यों चुनावी कार्यक्रमों में जा रही हैं।

डिंपल यादव के साथ क्यों चुनाव प्रचार में जा रहीं बेटी अदिति?
UP Lok Sabha Election : देश में लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज गया है। राजनीतिक पार्टियां पूरी तरह से एक्टिव हो गई हैं और दिग्गज नेता चुनाव प्रचार कर रहे हैं। यूपी में सपा मुखिया अखिलेश यादव और डिंपल यादव की बेटी अदिति चुनाव प्रचार में नजर आ रही हैं। आइए जानते हैं कि इसके पीछे की क्या है वजह। डिंपल यादव अपने संसदीय क्षेत्र मैनपुरी में पूरी तरह सक्रिय हैं। सपा की ओर से वे एक बार फिर इस सीट चुनाव लड़ रही हैं। इस दौरान कई चुनावी कार्यक्रमों में डिंपल यादव के साथ उनकी बेटी अदिति भी दिखाई दी हैं, जोकि विदेश में शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। जब अदिति के राजनीति में आने के सवाल पर डिंपल यादव ने कहा कि मैं मानती हूं कि जीवन में सभी तरह का अनुभव लेना चाहिए। अगर बच्चे छुट्टी पर घर आए हैं तो उन्हें जरूर देखना चाहिए कि देश में किस तरह से चुनावी उत्सव चल रहा है। इस वजह से अदिति हमारे साथ आती हैं।


Topics:

---विज्ञापन---