Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने हाल ही में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है. भाईजान के बर्थडे पर कई सेलेब्स को जश्न में शामिल होते हुए देखा गया. सोशल मीडिया पर सलमान खान के बर्थडे के कई फोटोज और वीडियो वायरल हुए. इस बीच अब इंटरनेट पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद इंटरनेट पर अलग ही चर्चा शुरू हो गई है.
दरअसल, सलमान खान के बर्थडे के बाद पूरा खान परिवार एक साथ प्राइवेट एयरपोर्ट पर नजर आया. गौरतलब है कि नए साल से पहले मायानगरी मुंबई में सन्नाटा पसरा हुआ है. हिंदी सिनेमा के कई स्टार्स वेकेशन पर जा चुके हैं. इस बीच अब खान परिवार का ये वीडियो सामने आने के बाद चर्चा हो रही है कि खान परिवार भी नया साम मनाने के लिए विदेश जा चुका है. ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---