Trendingimran khanSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Asia Cup 2025: टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं 4 खूंखार खिलाड़ी, सामने आया बड़ा अपडेट

Asia Cup 2025: आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले 4 खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है। इन खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया है।

Asia Cup 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद भारतीय टीम की निगाहें अब एशिया कप 2025 पर टिकी हुई हैं। माना जा रहा है कि इस टूर्नामेंट में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका मिलने की उम्मीद है। 4 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है। पहला नाम साईं सुदर्शन का है, जिन्होंने अब तक खेले गए 8 मैच में 417 रन बनाए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर प्रियांश आर्य का नाम है, जिन्होंने अब तक 254 रनों को अपने नाम किया है। वहीं लिस्ट में अगला नाम गुजरात टाइंटस के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का है। उन्होंने अब तक खेले गए 8 मैच में 16 विकेट चटकाए हैं। आखिरी नाम साई किशोर का है। उन्होंने अब तक खेले गए मुकाबले में 12 विकेट अपने नाम किए हैं। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---