TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

पूरन की बादशाहत खत्म, अब इस खिलाड़ी के सिर की शोभा बढ़ रही ऑरेंज कैप, जानिए किसके पास पर्पल कैप

IPL 2025: निकोलस पूरन की ऑरेंज कैप से बादशाहत खत्म हो चुकी है। वहीं, पर्पल कैप पर प्रसिद्ध कृष्णा का कब्जा बरकरार है।

IPL 2025
IPL 2025: आईपीएल 2025 के 40वें मैच में गुजरात टाइटंस ने एकतरफा मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 39 रनों से हराया। गुजरात की इस जीत में साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल ने बल्ले से अहम योगदान दिया। सुदर्शन ने 36 गेंदों पर 52 रन ठोके, गिल ने 55 गेंदों पर 90 रन जड़े। सुदर्शन ने अर्धशतकीय पारी खेलकर ऑरेंज कैप पर लंबे समय से चल आ रही निकोलस पूरन की बादशाहत को भी खत्म कर दिया है। ऑरेंज कैप अब सुदर्शन के सिर की शोभा बढ़ा रही है। सुदर्शन 8 मैचों में अब तक 417 रन ठोक चुके हैं। पूरन नंबर 2 पर खिसक गए हैं। कैरेबियाई बल्लेबाज ने 8 मैचों में 368 रन जड़े हैं। बटलर 356 रनों के साथ तीरे नंबर पर काबिज हैं। पर्पल कैप अभी भी प्रसिद्ध कृष्णा के सिर पर सज रही है। कृष्णा 8 मैचों में 16 विकेट निकाल चुके हैं। वहीं, कुलदीप यादव इस रेस में 12 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।


Topics:

---विज्ञापन---