TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

VIDEO: ICC रैंकिंग में टीम इंडिया को लगे 3 बड़े झटके, टूट गया 10 सालों का रिकॉर्ड

ICC Rankings: आईसीसी रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों को बड़ा झटका लगा है। विराट कोहली, रोहित शर्मा सहित यशस्वी जायसवाल को तगड़ा नुकसान हुआ है।

ICC Rankings: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन मैच की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के प्रदर्शन ने सभी को निराश किया। टीम के लगभग सभी बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे। रोहित, विराट ने भी इस सीरीज में खराब प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से टीम इंडिया को आईसीसी रैंकिंग में 3 बड़े झटके लगे। आईसीसी रैंकिंग में विराट कोहली के 10 साल का रिकॉर्ड भी टूट गया। विराट कोहली को रैंकिंग में 8 पायदान का नुकसान हुआ है। ऐसा 10 साल में पहली बार हुआ, जब विराट आईसीसी बैटिंग रैंकिंग में टॉप 20 से बाहर हुए हैं। वह नई रैंकिंग में 22वें स्थान पर हैं। वहीं हिटमैन भी टेस्ट में 26वें स्थान पर विराजमान हो चुके हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 पारी में 91 रन बनाए थे। वहीं यशस्वी जायसवाल को भी 1 पायदान का नुकसान हुआ है। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं। ये भी पढ़ें:- SA vs IND: पहले टी20 में डेब्यू कर सकता है धाकड़ ऑलराउंडर, एशिया कप में मचाया था तहलका
 


Topics:

---विज्ञापन---