Rohit Sharma: रोहित शर्मा का आईपीएल 2025 में बल्ला नहीं चल रहा है। अब तक खेले गए 4 मैचों में रोहित ने कमाल नहीं किया। रोहित लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। कभी अपनी शानदार बल्लेबाजी से रन बनाने वाले रोहित फिलहाल अच्छी फॉर्म की तलाश में हैं। लगातार खराब फॉर्म की वजह से रोहित का ग्राफ नीचे आ रहा है। उनके आंकड़े में लगातार गिरावट देखी जा रही है। रोहित ने 4 मैचों में 38 रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने 131.03 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की। वहीं आईपीएल 2024 में उन्होंने खेले गए मुकाबले में 14 मैच में 417 रन बनाए थे। उन्होंने 1 शतक के अलावा 1 अर्धशतक अपने नाम किया था। उन्होंने 150 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की थी। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।