Rjd Leader Misha Bharti Attacks On Pm Modi Bjp : लोकसभा चुनाव के पहले चरण के अब कुछ ही दिन बाकी है। देश भर में चल रहे चुनावी माहौल के बीच बयानबाजी का दौर भी जारी है। बिहार की पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रही लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। मीसा भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री परिवारवाद पर क्यों नहीं बोलते हैं। राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी ने पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की जनता ने अगर इंडिया गठबंधन को सत्ता में आने का मौका दिया तो पीएम समेत बीजेपी बीजेपी नेता जेल में होंगे। वहीं मीसा भारती के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि पिती जी नहीं बचे अब बेटी का नंबर हैं।