ICC Rankings: आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में ऋषभ पंत का जलवा देखने को मिला है। हेडिंग्ले टेस्ट की दोनों ही पारियों में पंत ने शतकीय पारी खेली थी। वह दोनों ही पारियों में शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। पंत ने रैंकिंग में एक पायदान की छलांग लगाई है और वह अब छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। पंत को एक पायदान का फायदा पहुंचा है। वहीं, यशस्वी जायसवाल नंबर चार की पोजीशन पर काबिज हैं। टेस्ट क्रिकेट में जो रूट वर्ल्ड नंबर वन बैटर बने हुए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह की बादशाहत बरकरार है और वह दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बने हुए हैं। जस्सी ने हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए थे। बुमराह के बाद गेंदबाजों की रैंकिंग में रविंद्र जडेजा 13वें पायदान पर काबिज हैं। हालांकि, जड्डू दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर बने हुए हैं। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।