Ravindra Jadeja Father Controversy: भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा ने शुक्रवार को अपने बयान से हाहाकार मचा दिया। उन्होंने जडेजा और उनकी पत्नी रिवाबा के साथ अपने रिश्ते में खटास की जानकारी दी। पिता अनिरुद्ध जडेजा ने साफतौर पर कहा कि वह 2016 के बाद से जडेजा और उनकी पत्नी से अलग हैं। हालांकि जडेजा ने भी इस पर रिएक्शन दिया और गुजराती भाषा में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया। उन्होंने इन बातों को इग्नोर करने और अपनी पत्नी की छवि खराब करने की कोशिश की बात कही। यह मामला काफी बढ़ा और सोशल मीडिया पर भी जडेजा और रिवाबा ट्रोलिंग का शिकार बने। देखें इस पर पूरी वीडियो रिपोर्ट:-