TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Ranbir-Alia का 6 मंजिला बंगला मॉडर्न डिजाइन के साथ बनकर हुआ तैयार, 250 करोड़ है कीमत

Ranbir Kapoor Alia Bhatt New House: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का नया घर कितना खूबसूरत है? इसका अंदाजा लेटेस्ट वायरल तस्वीरों से लगाया जा सकता है। 5 साल की मेहनत के बाद अब ये घर तैयार हुआ है।

देखिए रणबीर-आलिया के नए घर की इनसाइड झलक। (Photo Credit- Social Media)

Ranbir Kapoor Alia Bhatt New House: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का आलीशान आशियाना 5 साल बाद लगभग तैयार हो चुका है। इस घर की कीमत करीब 250 करोड़ रुपये बताई जा रही है। अब इस घर की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें बंगले का इनसाइड नजारा भी देखने को मिला है। तो चलिए जानते हैं कैसा दिखता है रणबीर-आलिया का नया बंगला? इस घर में सफेद सोफे, बड़े-बड़े झूमर और हर फ्लोर पर बालकनी गार्डन बनाया गया है। न्यू हाउस की शानो शौकत में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और नीतू कपूर अब जल्द ही परमानेंटली इस घर में शिफ्ट होने वाले हैं।

लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये बंगला 90% तक बनकर तैयार हो चुका है। फिलहाल थोड़ा इंटीरियर वर्क चल रहा है, जो लगभग पूरा होने की कगार पर है। आलीशान घर की इनसाइड झलक में आप देख सकते हैं कि कपल ने पानी की तरह पैसा बहाया है। फोटोज में अब कपल के घर का फ्रंट व्यू साफ नजर आ रहा है। कांच की दीवारों से अंदर तक देखा जा सकता है। छह मंजिला बंगले के हर फ्लोर की बालकनी को पौधों से सजाया गया है। दो लिविंग रूम बनवाए हैं, जिनमें वाइट सोफे रखे गए हैं। लिविंग रूम में बेहद सुन्दर झूमर भी नजर आ रहे हैं। अंदर से दीवारों को व्हाइट रखा गया है, जबकि बाहर की दीवारों की कलर स्कीम व्हाइट और ग्रे है।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---