TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

राजनीति के लिए छोड़ी थी DSP की नौकरी, रामविलास पासवान के नाम रहे ये 2 बड़े रिकॉर्ड

बिहार की राजनीति में रामविलास पासवान का अहम योगदान रहा है, जिसको अब उनके बेटे चिराग पासवान आगे बढ़ा रहे हैं। रामविलास पासवान के निजी जीवन से लेकर राजनीति तक में काफी दिलचस्प है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की चर्चा बिहार की राजनीति में न हो, ऐसा नहीं हो सकता है। बिहार की राजनीति में रामविलास पासवान का अहम योगदान रहा था, जिसको अब उनके बेटे चिराग पासवान आगे बढ़ा रहे हैं। रामविलास पासवान की कहानी उनके निजी जीवन से लेकर राजनीति तक में काफी दिलचस्प है। पटना यूनिवर्सिटी से पढा़ई करने के बाद रामविलास पासवान साल 1969 में डीएसपी बन गए थे, लेकिन उनका इस नौकरी में मन नहीं लगा। क्योंकि पासवान राजनीति में आने का मन बना चुके थे। 8 बार चुनाव जीतकर लोकसभा जीतने वाले रामविलास पासवान को बिहार की राजनीति का सबसे बड़ा दलित चेहरा माना जाता था। साल 1969 में ही पासवान पहली बार विधायक बने थे। साल 1977 में हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने हाजीपुर सीट से 4 लाख से भी ज्यादा वोट से जीत हासिल करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। इसके अलावा रामविलास पासवान 6 प्रधानमंत्रियों के कैबिनेट में मंत्री रहे थे। जिसमें विश्वनाथ प्रताप सिंह, एचडी देवगौड़ा, इंद्र कुमार गुजराल, मनमोहन सिंह, अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी का नाम शामिल है। चलिए पूरी जानकारी लेते हैं इस वीडियो की मदद से...  


Topics:

---विज्ञापन---