TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Video: नाथूराम गोडसे के कृत्य से RSS को नुकसान हुआ, पूर्व बीजेपी सांसद ने ऐसा क्यों कहा?

प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि कौन कहता है कि आतंकवाद का कोई रंग नहीं होता है? आतंकवाद का रंग हरा होता है। उन्होंने कहा कि हरे रंग के झंडे के नीचे आतंकवाद फैलाया जाता है। ऐेस में आइये जानते हैं पूरे विषय पर पूर्व बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा ने क्या कहा?

प्रोफेसर राकेश सिन्हा (Pic Credit-Social Media X)

Rakesh Sinha on Nathuram Godse: मालेगांव विस्फोट मामले में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर समेत 7 आरोपियों को एनआईए कोर्ट ने 31 जुलाई को बरी कर दिया। इसके बाद से ही साध्वी प्रज्ञा ने लगातार एटीएस की जांच पर सवालिया निशान उठाए हैं। प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि कौन कहता है कि आतंकवाद का कोई रंग नहीं होता है? आतंकवाद का रंग हरा होता है। उन्होंने कहा कि हरे रंग के झंडे के नीचे आतंकवाद फैलाया जाता है। मुसलमान आतंकवाद होता है ये निश्चित है।

साध्वी प्रज्ञा के बयान के बाद देश में आतंकवाद को लेकर नई बहस शुरू हो गई है। इस पर आरएसएस विचारक राकेश सिन्हा ने कहा कि किसी भी प्रकार के आतंकवाद का परिणाम बहुत ही बुरा होता है। इससे मानवता पीछे जाती है। धार्मिक आतंकवाद अन्य आतंकवाद से कई प्रकार से भिन्न है क्योंकि उसका प्रभाव आने वाली कई पीढ़ियों तक नजर आता है। आइये जानते हैं राकेश सिन्हा ने आरएसएस और नाथूराम गोडसे को लेकर क्या कहा?

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---