TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

IND vs AUS: कैनबरा में हो गई है बड़ी गड़बड़, पिंक बॉल टेस्ट से पहले रोहित की सेना का होगा नुकसान

एडिलेड में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आई है। कैनबरा में कुछ ऐसी गड़बड़ हुई है, जिसे रोहित की सेना का काफी नुकसान हो सकता है।

Indian cricket Team
IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में टीम इंडिया 1-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है। पर्थ में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा। जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में टीम ने कंगारुओं को पहले टेस्ट में 295 रनों से रौंदा। हालांकि, दूसरे टेस्ट में अब रोहित की सेना की असली अग्निपरीक्षा होनी है, क्योंकि एडिलेड में मुकाबला पिंक बॉल से खेला जाना है। एडिलेड में रंग जमाने की फुल तैयारी में जुटी भारतीय टीम के लिए बुरी खबर आई है। दरअसल, दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम को कैनबरा में दो दिन का वॉर्मअप मैच खेलना है। इस प्रैक्टिस मैच को काफी अहम माना जा रहा है,क्योंकि यह मुकाबला पिंक बॉल से खेला जाना है। इस वॉर्मअप मैच के जरिए टीम इंडिया पिंक बॉल से तालमेल बैठा पाएगी। हालांकि, इंडियन टीम के लिए बुरी खबर यह है कि वॉर्मअप मैच के पहले दिन भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। कैनबरा में सुबह और दिन के समय पर जोरदार बारिश होने की पूरी उम्मीद है, जबकि शाम को भी स्थिति कुछ बहुत खुश करने वाली नहीं है। दूसरे दिन भी बारिश के चांस हैं। ये भी पढ़ें:- NZ vs ENG: Delhi Capitals ने जिसे 6.25 करोड़ में खरीदा, उसने अब गेंदबाजों को ‘फोड़ा’ ये भी पढ़ें:- IPL 2025: इन 3 फ्लॉप खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बरसात, क्या फ्रेंचाइजियों से हो गई गलती?


Topics:

---विज्ञापन---