TrendingAjit Pawar NCPiranugcTrump

---विज्ञापन---

Rahul Gandhi को मिलेगी नई जिम्मेदारी! Parliament में निभाएंगे नई भूमिका?

Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आने के बाद जहां एक ओर एनडीए केंद्र में सरकार बनाने जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक होने जा रही है, जिसमें कई बड़े निर्णय हो सकते हैं।

राहुल गांधी
Lok Sabha Election Result 2024: देश में हुए लोकसभा चुनाव 2024 के बाद एनडीए गठबंधन को बहुमत मिल गया है। नरेंद्र मोदी 9 जून को लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। इस बीच विपक्षी गठबंधन इंडिया से भी बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार आज होने जा ही कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया जा सकता है। हालांकि उनका कांग्रेस संसदीय दल का नेता चुना जाना तय है, लेकिन क्या वे नेता प्रतिपक्ष का पद स्वीकारेंगे? इस पर फिलहाल कुछ कहना जल्द बाजी होगा। इस बारे में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि हम चाहते हैं कि राहुल गांधी सदन में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी निभाएं। वहीं कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के लिए दिल्ली पहुंचे कांग्रेस सांसद डीन कुरियाकोस ने उम्मीद जताई कि राहुल गांधी ही नेता प्रतिपक्ष बनेंगे। उन्होंने कहा कि संसदीय दल आज एक नेता का चुनाव करेगा। हम उम्मीद कर रहे हैं कि राहुल गांधी संसदीय दल के नेता होंगे। हमारे पास अच्छी संख्या है। हम एक अच्छा विपक्ष बनाएंगे और भाजपा के खिलाफ लड़ेंगे।


Topics:

---विज्ञापन---