TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

‘हमारे दो खिलाड़ी जेल में, बिना मैच फिक्सिंग चुनाव में 180 के पार नहीं’, राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना

India Alliance mega Rally In Ramleela Maidan : देश में लोकसभा चुनाव को सियासी मंच सजकर तैयार हो गया है। राजनीतिक पार्टियां भी चुनाव में जुट गई हैं। इस बीच इंडिया गठबंधन की महारैली में विपक्षी दलों के दिग्गज नेता एकजुट हुए। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला है।

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बोला हमला।
India Alliance mega Rally In Ramleela Maidan : देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है। दिल्ली के रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन की महारैली हुई। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मेगा रैली को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला है। वीडियो में देखें राहुल गांधी ने और क्या-क्या कहा? कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आजकल आईपीएल के मैच चल रहे हैं। बेईमानी, कैप्टन पर दबाव डालकर मैच जीता जाता है, जिसे मैच फिक्सिंग कहते हैं। हमारे सामने लोकसभा चुनाव है। नरेंद्र मोदी ने अंपायर चुने। मैच शुरू होने से पहले ही हमारी टीम के दो खिलाड़ी को गिरफ्तार कर अंदर कर दिया। नरेंद्र मोदी इस चुनाव में मैच फिक्सिंग करने की कोशिश कर रहे हैं। ये जो उनका 400 सीट का नारा है, ये बिना ईवीएम, बिना मैच फिक्सिंग, बिना सोशल मीडिया और प्रेस पर दबाव डाले ये 180 के पार नहीं होने जा रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---