PBKS vs MI: मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2025 में फाइनल खेलने का सपना चकनाचूर हो चुका है। दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में पंजाब किंग्स ने एमआई को 5 विकेट से हराते हुए 11 साल बाद खिताबी मुकाबले में एंट्री मार ली है। श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए जीत को मुंबई के जबड़े से छीन लिया। अय्यर ने 41 गेंदों पर 87 रन की लाजवाब पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने 5 चौके और 8 सिक्स जमाए।
हालांकि, ट्रेंट बोल्ट की एक गलती मुंबई इंडियंस को भारी पड़ गई। दरअसल, अय्यर और नेहल वढेरा ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी जमाई। मगर जब नेहल 13 रन बनाकर खेल रहे थे तब बाउंड्री लाइन पर बोल्ट ने उनका आसान सा कैच टपका दिया था। यह कैच एमआई को काफी भारी पड़ा। नेहल ने 29 गेंदों पर 48 रन की पारी खेली और अय्यर के साथ मिलकर मैच को मुंबई से दूर ले गए। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।