Pakistan Tri-Series Live Streaming: 8 फरवरी से पाकिस्तान की धरती पर ट्राई सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस सीरीज में पाकिस्तान के अलावा साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम खेलती हुई दिखाई देंगी। टूर्नामेंट में कुल 4 मुकाबले खेले जाने हैं और फाइनल मैच 14 फरवरी को होगा। इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी लंबे समय बाद तीन देंशों के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। ऐसे में रोमांच का तड़का लगने की पूरी उम्मीद है।
भारतीय फैन्स भी इस ट्राई सीरीज का लुत्फ लाइव उठा सकेंगे। सीरीज का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 चैनल पर देख पाएंगे। वहीं, हर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए इंडियन फैन्स को सोनी लिव ऐप का सब्सक्रिप्शन चाहिए होगा। सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान की भिड़ंत न्यूजीलैंड के साथ होगी गद्दाफी स्टेडियम में होगी, जहां चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले भी खेले जाने हैं। 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस सीरीज को काफी अहम माना जा रहा है।