Bihar में राहें अलग होने के बाद नीतीश कुमार, लालू यादव, तेजस्वी यादव की पहली मुलाकात, देखें वीडियो
लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
Nitish Kumar Met Warmly To Lalu Prasad Yadav: बिहार में JDU और RJD की राहें अलग हो चुकी हैं। नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव का साथ छोड़कर भाजपा से हाथ मिला लिया। NDA से गठबंधन कर लिया। 3 दिन पहले जब नीतीश कुमार ने विधानसभा सदन में फ्लोर टेस्ट दिया तो दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर कीचड़ उछाला। उससे पहले 24 घंटे तक प्रदेश की राजनीति गरमाई रही। विधायकों को लेकर 'खेला' हुआ। जोड़-तोड़ की कोशिशें हुईं। विधायक इधर-उधर किए गए।
तेजस्वी यादव के घर देररात पुलिस ने बवाल काटा। चर्चा थी कि तेजस्वी यादव गेम खेलेंगे, लेकिन उनके साथ ही तब 'खेला' हो गया, जब RJD के 3 विधायक नीतीश के पाले में चले गए। तेजस्वी यादव ने खूब भड़ास निकाली। नीतीश कुमार ने भी अपनी बात खुलकर रखी। अब पूरी तरह से दोनों पक्षों की राहें अलग है, लेकिन इस बीच गुरुवार को नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव आमने-सामने हो गए। फ्लोर टेस्ट के बाद पहली बार यह मुलाकात हुई, वीडियो देखिए और जानिए कैसी रही मीटिंग?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.