Nails Astrology: नाखूनों पर कई ऐसे निशान होते हैं जो अपशगुन का संकेत देते हैं. अगर नाखून बीच से टूट रहे हैं तो यह संकेत है कि, उस व्यक्ति को कड़ी मेहनत के बाद ही सफलता मिलेगी. अगर आप नाखून के नीचे देखें अगर पांचों उंगलियों में चांद का निशान बना है तो आपका भाग्य उदय हो चुका है. जबकि, तीन उंगलियों में बना हो तो भाग्य अभी 60 प्रतिशत उदय हुआ है. अगर सिर्फ अंगूठे में यह निशान है तो आप संघर्ष कर रहे हैं.
अगर नाखून बड़े होकर मुड़ जाते हैं तो यह वैवाहिक जीवन में परेशानी का संकेत होते हैं. नाखून का कमजोर होना और बार-बार टूटना दुर्भाग्य का कारण होता है. ऐसे व्यक्ति को गले में नीले धागे में शमि के पेड़ की जड़ पहननी चाहिए. इन्हें नीले और काले कपड़े पहनने से बचना चाहिए. अगर नाखूनों पर सफेद निशान दिखते हैं तो यह जीवन में बढ़ने वाली परेशानी का संकेत है. इसके बारे में अधिक जानने के लिए आप ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें – आचार्य चाणक्य की चेतावनी, इंसान की बर्बादी का कारण बनते हैं ये 5 लोग, तुरंत बना लें दूरी
---विज्ञापन---
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.