U19 World Cup 2024:अंडर-19 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर टीम इंडिया फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। अंडर-19 विश्व कप 2024 में सरफराज खान के भाई मुशीर खान का जलवा देखने को मिला है। मुशीर खान ने बल्ले से लेकर गेंद तक काफी कमाल का प्रदर्शन किया है। अभी तक अंडर-19 विश्व कप 2024 में मुशीर खान 2 शतक लगा चुके हैं। अभी तक मुशीर खान अंडर-19 विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। वैसे तो हर अंडर-19 विश्व कप के बाद सीनियर टीम इंडिया को कई शानदार खिलाड़ी मिले हैं। ऐसे में अब उम्मीद लगाई जा रही है कि मुशीर खान को अंडर-19 विश्व कप 2024 के बाद सीनियर टीम इंडिया से बुलावा आ सकता है। मुशीर अभी तक अंडर-19 विश्व कप 2024 में खेले गए 6 मैचों में 338 रन बना चुके हैं।