Mumbai Indians IPL 2025: आईपीएल 2025 का आगाज मुंबई इंडियंस ने हार के साथ किया है। नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या पर लगे एक मैच के बैन की वजह से कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव ने संभाली, लेकिन वो भी टीम की किस्मत नहीं बदल सके। चेन्नई सुपर किंग्स के आगे पहले मुंबई के बल्लेबाज बेबस नजर आए, इसके बाद टीम के बॉलर्स भी कोई चमत्कार नहीं दिखा सके।
यह लगातार 13वां साल है जब मुंबई इंडियंस को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है। मुंबई ने आखिरी बार आईपीएल में अपना ओपनिंग मुकाबला साल 2012 में जीता था। इसके बाद से हर साल टीम को पहले गेम में हार झेलनी पड़ी है।
सीएसके के खिलाफ रोहित शर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौटे, तो विल जैक्स और रयान रिकेल्टन भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। कप्तान सूर्यकुमार ने 29 रन बनाए, लेकिन वह लय में दिखाई नहीं दिए। तिलक वर्मा ने 31 रन का योगदान दिया। टीम के गेंदबाज भी 156 रनों के लक्ष्य का बचाव करने में नाकाम रहे।