TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

Mohammed Shami के लिए बंद नहीं हुए हैं टीम इंडिया के दरवाजे! घरेलू क्रिकेट के प्रदर्शन पर BCCI की पैनी नजर

Mohammed Shami: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए टीम इंडिया के रास्ते पूरी तरह से बंद नहीं हुए हैं. शमी के घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन पर बीसीसीआई पैनी नजर रख रही है. माना जा रहा कि शमी को न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका मिल सकता है.

Mohammed Shami

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. शमी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला मार्च 2025 में खेला था. शमी को इस साल सिलेक्टर्स ने हर फॉर्मेट की टीम से नजरअंदाज किया है, जिसके बाद भारतीय तेज गेंदबाज के भविष्य को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. शमी 2027 में होने वाले वर्ल्ड कप की प्लानिंग में टीम मैनेजमेंट का हिस्सा हैं या नहीं इस पर भी सस्पेंस बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 से पहले अटकी पाकिस्तान की सांसें! स्टार गेंदबाज हो सकता है पूरे टूर्नामेंट से बाहर

---विज्ञापन---

हालांकि, बीसीसीआई के एक सूत्र ने एनडीटीवी के साथ बातचीत करते हुए बताया है कि शमी बीसीसीआई की प्लानिंग का अभी भी हिस्सा हैं. उन्होंने कहा कि शमी के घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन पर पैनी नजर रखी जा रही है. वह सिलेक्शन रडार से बिल्कुल भी बाहर नहीं हैं. माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में शमी की टीम में वापसी हो सकती है. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---