Mithun Chakraborty: बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती 400 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं। उन्होंने अपनी करीब 45 करोड़ की प्रॉपर्टी तो कुत्तों के ही नाम कर दी है। मैथुन को कुत्तों से बेहद लगाव है। एक्टर ने करीब 116 कुत्तों को गोद लिया हुआ है। डॉग लवर हीरो मिथुन चक्रवर्ती ने 116 कुत्तों के नाम अपनी 45 करोड़ की जायदाद कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिथुन चक्रवर्ती जहां भी जाते हैं, वहां सभी नस्लों के कुत्ते खरीदते हैं। इतना ही नहीं जब वो छुट्टियों पर जाते हैं, तो उन कुत्तों को भी साथ लेकर जाते हैं। वो न सिर्फ अपने कुत्तों का ध्यान रखते हैं, बल्कि उन्हें लग्जरी लाइफ भी देते हैं।
कहा जाता है कि मिथुन के पास करीब 116 कुत्ते हैं और इनके लिए एक्टर ने मड आइलैंड पर लगभग 1.5 एकड़ का एक बड़ा फार्महाउस बनाया हुआ है। इस फार्महाउस पर कई नौकर भी हैं, जो कुत्तों की देखभाल करने के लिए रखे गए हैं। इस फार्महाउस में हर कुत्ते को अपना कमरा दिया गया है। साथ ही उन कमरों में खेल का सामान, खाने की जगह और चिकित्सा जैसी तमाम सुविधाएं हैं। मिथुन ने 45 करोड़ की प्रॉपर्टी भी पालतू कुत्तों के नाम कर दी है और ये बात उनकी बहू मदालसा शर्मा ने एक इंटरव्यू में कही थी।
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---