TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

कांग्रेस की ‘नैया’ कैसे होगी पार? न्यूज24 के Manthan कार्यक्रम में खुलकर बोले कन्हैया कुमार

Kanhaiya Kumar Interview: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कांग्रेस की नैया कैसे पार होगी? इस पर कन्हैया कुमार ने खुलकर अपनी बात रखी। वे दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारक हैं और पिछले साढ़े 3 साल से कांग्रेस से जुड़े हुए हैं।

Kanhaiya Kumar Interview in Manthan 2025: नोएडा स्थित ISOMES शिक्षण संस्थान के ऑडिटोरियम में चल रहे News24 के 'मंथन' कार्यक्रम में आज कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने शिकरत की। कन्हैया कुमार  भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ के AICC प्रभारी प्रभारी हैं। कांग्रेस ने उन्हें दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपना स्टार प्रचारक बनाया है। आज News24 के संवाददाता मानक गुप्ता के साथ खास बातचीत में उन्होंने कहा कि देश की लोकतांत्रिक संस्थाएं कमजोर हो रही हैं। भाजपा संख्याबल के आधार पर चुनाव जीती, लेकिन लोकतंत्र को बचाने में अभी जीत नहीं हुई है। मोदी जी का एक पैरा नीतीश और दूसरा चंद्रबाबू नायडू के हाथ में है। दोनों कब पांव छोड़ देंगे पता भी नहीं चलेगा। प्रचार भी राजनीति का ही एक हिस्सा है, इसलिए वे कांग्रेस के लिए जी जान से प्रचार करेंगे। वैसे इस बार दिल्ली चुनाव में सभी के घोषणा-पत्र एक जैसे हैं। इसके अलावा भी उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर अपने विचार रखे। आइए सुनते हैं कि कन्हैया कुमार क्या कह रहे हैं...


Topics:

---विज्ञापन---