TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

Video: मंगल गोचर के शुभ प्रभाव से इस राशि के संबंधों में होगा सुधार, शादी के लिए आएगा रिश्ता!

बीते दिनों मंगल देव ने गोचर कर लिया है। इस समय ग्रहों के सेनापति कर्क राशि में मौजूद हैं। चलिए पंडित सुरेश पांडेय से जानते हैं अप्रैल में किस राशि के लोगों के संबंधों में सुधार हो सकता है।

अप्रैल में चमकेगी इस राशि की किस्मत!
साल 2025 मंगल का वर्ष है। इस साल जब भी मंगल की चाल में बदलाव होगा, तो उसका गहरा प्रभाव सभी राशियों के ऊपर पड़ेगा। राशियों के अलावा ग्रहों की चाल जीव, मौसम और प्राकृतिक घटनाओं को भी प्रभावित करेगी। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, 3 अप्रैल 2025, दिन बृहस्पतिवार को प्रात: काल 01 बजकर 56 मिनट पर मंगल देव ने कर्क राशि में गोचर किया था, जहां पर वह जून माह तक मौजूद रहेंगे। 7 जून 2025 को सुबह 2 बजकर 28 मिनट पर मंगल देव कर्क राशि में से निकलकर सिंह राशि में कदम रखेंगे। बीते दिनों चंद्र की बदली चाल से वृश्चिक राशि के जातकों को विशेष लाभ होने की संभावना है। जहां कुछ लोगों के पारिवारिक संबंधों में सुधार होगा, तो कई अविवाहित जातकों के लिए शादी का रिश्ता आ सकता है। इसके अलावा सेहत में भी सुधार होने की संभावना है। लेकिन पिता की सेहत पर थोड़ा ध्यान देना होगा। अप्रैल माह में यदि विवाहित जातकों ने समझदारी नहीं दिखाई, तो उनकी जीवनसाथी से अनबन हो सकती है। यदि आप जानना चाहते हैं कि अप्रैल माह में वृश्चिक राशि के जातकों को और किन-किन बातों पर ध्यान देने की जरूरत है, तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं। ये भी पढ़ें- Budh Gochar 2025: अप्रैल में इन 3 राशियों की बढ़ेंगी मुश्किलें! गुरु के नक्षत्र में बुध करेंगे गोचर डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---