Capricorn Zodiac Sign Remedies For Money And Luck: ज्योतिष शास्त्र में शनि महाराज को कर्म और न्याय का देवता माना गया है, जो कि मकर राशि के स्वामी भी हैं. कहा जाता है कि मकर राशि के जातकों को समय-समय पर शनि ग्रह के शुभ प्रभाव के कारण लाभ होता है. हालांकि, अन्य ग्रहों का भी मकर राशि के जातकों के ऊपर शुभ प्रभाव पड़े, ये जरूरी नहीं है. साल 2026 में राहु समेत कुछ प्रभावशाली ग्रह मकर राशि वालों की परेशानियों को बढ़ाएंगे. ऐसे में यदि मकर राशि के जातक कुछ बातों पर विशेष ध्यान देते हैं व नियमित रूप से शास्त्रों में बताए गए उपाय करते हैं तो ग्रहों के अशुभ प्रभाव से छुटकारा मिल सकता है.
प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय बताते हैं कि 2026 में मकर राशि के जातक यदि हर शुक्रवार को दुर्गा चालीसा व दुर्गा सप्तशती का पाठ करते हैं तो इनके जीवन में सुख-समृद्धि का वास होगा. इसके अलावा हर गुरुवार को किसी भी मंदिर में चने की दाल का दान करना शुभ रहेगा, जबकि रोजाना भगवान गणेश की पूजा करने से परेशानियां दूर रहेंगी.
---विज्ञापन---
जो लोग जानना चाहते हैं कि मकर राशि वालों के लिए 2026 में ओर कौन-कौन से उपाय करने अच्छे रहेंगे और इनका शुभ, अंक, रंग, दिन, महीना, धातु व मंत्र क्या है तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
---विज्ञापन---
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.