Maharashtra: क्या फिर से महाराष्ट्र के सीएम बनेंगे शिंदे? देवेंद्र फडणवीस ने दिया बड़ा बयान
देवेंद्र फडणवीस। (File Photo)
Maharashtra Political News : देश में अगले कुछ ही महीनों में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। इसके तुरंत बाद ही महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव भी सामने है। ऐसे में अगर महाराष्ट्र में एक बार फिर एनडीए सरकार बनती है तो क्या शिंदे सीएम के कुर्सी पर दोबारा बैठेंगे? ये सवाल जब डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से पूछा गया तो उन्होंने इसका सीधा जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इसका फैसला राज्य की सत्ता में शामिल तीनों दल करेंगे। फिलहाल, महाराष्ट्र में तीन दलों की सरकार है, जिसमें भाजपा, एकनाथ शिंदे के लिडरशिप वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी शामिल है। अगर फडणवीस खुले तौर पर शिंदे का नाम नहीं ले रहे हैं तो उनके सियासी भविष्य को लेकर सवाल उठना लाजिमी है। आपको बता दें कि साल 2022 में शिवसेना से बगावत के बाद एकनाथ शिंदे को भाजपा के समर्थन से सीएम बनने का मौका मिला था। हालांकि, आगे भी यह सिलसिला ऐसा ही चलता रहेगा या नहीं, यह अभी फिक्स नहीं है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.