TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

महाराष्ट्र में मिली बड़े आंदोलन की आहट, चुनाव से पहले क्यों बढ़ी शिंदे सरकार की टेंशन?

Maharashtra Political News: महाराष्ट्र सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सियासी घमासान के बाद अब राज्य में आरक्षण बचाओ आंदोलन शुरू होने जा रहा है। बाबा साहेब अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर इस आंदोलन का आगाज करेंगे।

Maharashtra Political News: महाराष्ट्र में एक बड़े आंदोलन की शुरुआत होने वाली है। इसे लेकर राज्य सरकार की मुश्किलें भी बढ़ती नजर आ रहीं है। दरअसल संविधान के निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर ने महाराष्ट्र में आरक्षण बचाओ आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया है। प्रकाश अंबेडकर 25 जुलाई से इस यात्रा की शुरुआत करेंगे। इस आंदोलन से पहले महाराष्ट्र सरकार भी कशमकश में फंस गई है। जहां एक तरफ मराठा समुदाय के लोग OBC आरक्षण की मांग कर रहे हैं तो दूसरी तरफ OBC समुदाय अपने हितों की रक्षा में लगा हुआ है। ऐसे में प्रकाश अंबेडकर का आंदोलन आग में घी का काम कर सकता है क्योंकि प्रकाश अंबेडकर का आंदोलन उन्हीं रास्तों से गुजरेगा, जहां बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति को लोकसभा चुनाव में मात मिली है।  


Topics:

---विज्ञापन---