TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Video: 6 दिन बाद भी सीएम पद को लेकर क्यों फंसी है BJP?

Maharashtra Assembly Election 2024 Result: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद महायुति में शामिल दलों के बीच लगातार बैठकों का दौर जारी है। गृहमंत्री अमित शाह के घर हुई बैठक में सीएम पद को लेकर चर्चा हुई थी। 6 दिन बाद भी बीजेपी सीएम पद को लेकर फैसला नहीं ले पा रही है।

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद महायुति में शामिल दलों में सीएम पद को लेकर चर्चा हो रही है। महाराष्ट्र में महायुति को इस बार जनता ने जबरदस्त समर्थन दिया है। बीजेपी को बंपर वोट मिले हैं। महायुति में शामिल दलों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। शिवसेना शिंदे और अजित पवार की एनसीपी को भी अच्छी सीटें मिली हैं। माना जा रहा था कि इस बार सीएम पद बीजेपी को मिलेगा। वहीं, दो डिप्टी सीएम महाराष्ट्र में बनाए जाएंगे। गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह के घर एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार पहुंचे थे। सूत्रों के मुताबिक महायुति के नेताओं के बीच नए सीएम और कैबिनेट मंत्रियों को लेकर लगभग बात बन गई थी। लेकिन शुक्रवार को अचानक एकनाथ शिंदे अपने गांव चले गए। जिसके बाद कयास लगने लगे कि अमित शाह के घर हुई बात सिरे नहीं चढ़ी है। शिंदे नाराज हैं। 6 दिन बाद भी बीजेपी सीएम पद को लेकर फंसी नजर आ रही है। इसके ऊपर बीजेपी का रिएक्शन सामने आया है? जानने के लिए देखते हैं ये खास रिपोर्ट...


Topics:

---विज्ञापन---