Madgaon Express: बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपनी अगली फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' (Madgaon Express) लेकर हाजिर हैं। बीते दिनों ही उनकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे देखने के बाद आप भी हंसी से लोटपोट हो जाएंगे। ट्रेलर में तीन दोस्तों की कहानी दिखाई गई है। यह तीनों प्रतीक गांधी, दिव्येंदु शर्मा और अविनाश तिवारी हैं, जिनकी गोवा ट्रिप के दौरान मजेदार कहानी दिखाई गई है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि तीन दोस्त हैं, जो गोवा ट्रिप पर जाना चाहते हैं लेकिन जब वह गोवा पहुंचते हैं तो वहां किस तरह से उनके सामने एक नई मुसीबत आकर खड़ी हो जाती है, यह आपको फिल्म में देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि 'मडगांव एक्सप्रेस' को कुणाल खेमू ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म के जरिए उन्होंने डायरेक्शन में हाथ आजमाया है। ट्रेलर को एक्सेल मूवीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया गया है। हाल ही में ट्रेलर लॉन्च के मौके पर फिल्म की स्टार कास्ट पहुंची जिसमें नोरा फतेही के साथ फिल्म की अन्य स्टार कास्ट मौजूद रही। देखें वीडियो...