TrendingugcAjit Pawar NCPiran

---विज्ञापन---

लोकसभा चुनाव की तारीख पर आया अपडेट! चुनाव आयोग ने बनाया ‘प्लान’

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के अलावा ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। लोगों को लोकसभा और विधानसभा चुनाव तारीखों का इंतजार है। चुनाव आयोग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। संभावना जताई जा रही है कि 12 मार्च के बाद कभी भी तारीखों का ऐलान हो सकता है।

हीटवेव से बचने के लिए EC ने जारी की गाइडलाइन।
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देशभर में सियासी सरगर्मियां तेज हैं। राजनीतिक पार्टियां अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर रही हैं। इस बीच चुनाव आयोग ने भी कमर कस ली है। चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार लोकसभा चुनावों को लेकर बैठकों का दौर 12 मार्च तक खत्म हो जाएगा, अनुमान है कि इसके बाद तारीखों की घोषणा कर दी जाए। बता दें आयोग की लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी हैं। बताया जा रहा है कि इस बार चुनाव 7 से 8 चरणों में हो सकते हैं।

23 मई को नतीजे घोषित 

2019 में लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई के बीच सात चरणों में हुए थे। 23 मई नतीजे घोषित किए गए थे। चुनाव आयोग सूत्रों के अनुसार लोकसभा चुनावों की तारीखाें की घोषणा में बच्चों की परीक्षा, सुरक्षाकर्मियों की उपलब्धता और त्योहार आदि का ध्यान में रखा जाता है। आंकड़ों पर गौर करें तो इस बार करीब 97 करोड़ वोटर अपना मत प्रयोग करेंगे। 2019 लोकसभा चुनाव में 67 फीसदी वोटिंग हुई थी।


Topics:

---विज्ञापन---