TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

video: क्या अगली ‘सुषमा स्वराज’ बनेंगी स्मृति ईरानी! प्रियंका के खिलाफ लड़ेंगी चुनाव, ऐसी चर्चा तेज!

Lok Sabha Election 2024 Result: राहुल गांधी ने केरल की वायनाड सीट खाली करने का ऐलान किया था। जिसके बाद अब उपचुनाव होगा। कांग्रेस ने यहां से उनकी बहन प्रियंका गांधी को कैंडिडेट बनाया है। जिसके बाद अब चर्चा चल रही है कि बीजेपी की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को कैंडिडेट बनाया जा सकता है।

Lok Sabha Election Result 2024: राहुल गांधी ने 2019 की तरह ही इस बार दो लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था। राहुल ने केरल की वायनाड और यूपी की रायबरेली सीट से जीत हासिल की। नियमों के तहत एक आदमी एक ही सीट से सांसद रह सकता है। जिसके बाद राहुल ने वायनाड सीट खाली करने का ऐलान किया था। कांग्रेस ने उनकी बहन प्रियंका गांधी को ही वायनाड उपचुनाव के लिए पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है। जिसके बाद अब चर्चा चल रही है कि उनके खिलाफ बीजेपी स्मृति ईरानी को वायनाड से मैदान में उतार सकती है। अमेठी सीट से पिछली बार राहुल गांधी को हराने वाली स्मृति इस बार चुनाव हार चुकी हैं। अमेठी से कांग्रेस के केएल शर्मा ने जीत हासिल की है। अगर बीजेपी वायनाड में स्मृति ईरानी पर दांव लगाती है तो मुकाबला दिलचस्प हो सकता है। स्मृति ईरानी और प्रियंका गांधी कई मौकों पर एक-दूसरे पर हमलावर रही हैं। कुछ दिन पहले ही स्मृति ने प्रियंका गांधी की मिमिक्री करते हुए तंज कसा था। ऐसे में चर्चाओं को हवा मिल रही है। बीजेपी भी टिकटों को लेकर कई बार चौंकाने वाले फैसले कर चुकी है। क्या बीजेपी वायनाड सीट से स्मृति ईरानी पर दांव लगाएगी? देखिए यह खास रिपोर्ट...


Topics:

---विज्ञापन---