Lok Sabha Election 2024 Result Updates: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने में कुछ ही घंटे शेष बचे हैं। एग्जिट पोल्स के आंकड़ों को झुठलाते हुए जहां विपक्ष अपनी जीत का दंभ भर रहा है। वहीं, एनडीए के नेता अपनी पार्टी की जीत को लेकर आश्वस्त माने जा रहे हैं। वहीं, राजनीतिक विश्लेषक भी इसको लेकर अपना मशविरा दे रहे हैं। न्यूज24 के साथ विशेष चर्चा सत्र में डॉ. संजीव त्रिवेदी ने तथ्यों के साथ विभिन्न राज्यों के जमीनी हालात पर अपना व्यू रखा। हिमांशु मिश्रा ने विशेष बातचीत में सवाल किया कि क्या एग्जिट पोल के आंकड़े नतीजों में तब्दील हो पाएंगे। इसके जवाब में डॉ. संजीव त्रिवेदी ने बताया कि आखिरी चरण के इलेक्शन में उन्होंने बिहार की वास्तविकता को करीब से जाना है। इससे पहले वे कई प्रदेशों में जमीनी हालात को देख चुके हैं। एग्जिट पोल और एग्जैक्ट पोल में काफी अंतर होता है। लोग तब तक आपको सच नहीं बताते, जब तक वो पूरी तरह कॉन्फिडेंटली न हो जाएं। आइए देखते हैं पूरी रिपोर्ट...
ये वीडियो भी देखें:कांग्रेस नेता शशि थरूर ने खुद का EXIT POLL किया जारी! इंडिया ब्लॉक को दीं इतनी सीटें?ये वीडियो भी देखें:कैसे होती वोटों की गिनती? क्या है मतगणना का प्रोसेस, देखें News24 की स्पेशल रिपोर्ट