TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

PM Modi ने किया Rahul Gandhi पर पलटवार, कहा- 4 जून को होगा मुकाबला

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनावों का आगाज हो चुका है। पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया है। राहुल गांधी के शक्ति वाले बयान पर पलटवार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सभी को 4 जून का इंतजार है। बता दें कि आगामी आम चुनावों के नतीजे 4 जून को ही आएंगे।

क्या महाराष्ट्र में 'बागी' बिगाड़ेंगे सियासी गेम?
Lok Sabha Election 2024: देश में 18वें आम चुनावों (Lok Sabha Election 2024) का शंखनाद हो चुका है। 19 अप्रैल से लोकसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो जाएगी। 4 जून को आम चुनावों के नतीजे भी सामने आ जाएंगे। ऐसे में जीत हासिल करने के लिए सभी पार्टियां जोर-शोर से जुट गई हैं। पक्ष और विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'शक्ति' वाले बयान पर करारा जवाब दिया है। हाल ही में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, एक तरफ शक्ति का विनाश करने वाले लोग हैं और दूसरी तरफ शक्ति की पूजा करने वाले लोग हैं। मुकाबला 4 जून को हो जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, कौन शक्ति का विनाश कर सकता है और कौन शक्ति की पूजा करेगा? इसका मुकाबला 4 जून को होगा। पीएम मोदी की ललकार सुनने के बाद सभा में बैठे लोग भी तालियां बजाने लगे।


Topics:

---विज्ञापन---