TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Loksabha Chunav 2024: INDIA गठबंधन की होने जा रही Meeting, किस मुद्दे पर होगी चर्चा?

INDIA Alliance Meeting in Delhi: लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होना है। इसी दिन इंडिया गठबंधन के नेताओं की दिल्ली में बैठक होगी। बैठक में नतीजों के बाद संभावित रणनीति को लेकर बैठक की जाएगी।

दिल्ली में 1 जून को होगी इंडी गठबंधन की बैठक
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में 1 जून को सातवें चरण का मतदान होगा। सातवें चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। वहीं नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे। इस बीच इंडी गठबंधन की ओर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार 1 जून को सातवें चरण की वोटिंग के बाद दिल्ली में इंडी गठबंधन की बैठक होगी। इस बैठक में तेजस्वी यादव, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, अलिखेश यादव, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी समेत विपक्ष के सभी बड़े नेता शामिल होंगे। बता दें कि इस बार इंडी गठबंधन ने अलग-अलग राज्यों में कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा है। आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के साथ हरियाणा और दिल्ली में गठबंधन किया तो वहीं कांग्रेस ने सपा के साथ और आरजेडी के साथ यूपी और बिहार में गठबंधन कर चुनाव लड़ा। बंगाल में ममता बनर्जी ने सभी 42 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे तो वहीं पंजाब में आप भी 13 सीटों पर चुनाव लड़ी। ऐसे में सभी की नजरें 4 जून को आने वाले नतीजों पर टिकी हैं। इससे पहले इंडी गठबंधन के नेता भविष्य की रणनीति तय करने के लिए बैठक करेंगे।


Topics:

---विज्ञापन---