Lieutenant Inayat Vats: मेजर नवनीत वत्स ने 20 साल पहले देश की आन के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया था। जिसके बाद अब उनकी बेटी अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाएंगी। लेफ्टिनेंट इनायत सेना का हिस्सा बन गई हैं। बीते दिन जब वह भारतीय सेना का हिस्सा बन रही थीं तो बेहद दिल छू लेने वाली तस्वीरें सामने आईं। दरअसल, इनायत वत्स ने सेना में जॉइनिंग के दौरान वही वर्दी पहनी जो कभी उनके पिता ने पहनी थी। आपको बता दें कि लेफ्टिनेंट इनायत वत्स के पिता मेजर नवनीत वत्स ने साल 2003 में अपनी जान गंवाई थी। वह एक आतंकवाद विरोधी अभियान का हिस्सा थे और इनायत सेना में अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी हैं। उनके नाना भी कभी आर्मी में कर्नल रैंक पर थे। पंचकूला की रहने वाली इनायत अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं। पिता की तरह ही इनायत अब भारतीय सेना का हिस्सा बन गई हैं।