IPL 2025: 17 मई को आरसीबी बनाम केकेआर के बीच मुकाबला खेला जाने वाला था। लेकिन बारिश के कारण मुकाबला रद्द हो गया। दोनों टीमों को 1-1 अंक मिल गए। हालांकि मैच रद्द होने से कोलकाता को भारी नुकसान हुआ। कोलकाता का सफर प्लेऑफ से खत्म हो गया। केकेआर प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली चौथी टीम बन गई। हालांकि अब 4 टीमों के बीच प्लेऑफ में पहुंचने की जंग छिड़ गई है। इन 4 टीमों में जीटी, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें हैं। वहीं आरसीबी लगभग प्लेऑफ 2025 में क्वालीफाई कर गई है।
अब इन टीमों के बीच प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जंग जारी है। वहीं केकेआर के अलावा सीएसके, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, का पत्ता साफ हो गया है। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।