TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

13 फरवरी को किसानों का फिर दिल्ली कूच, धारा 144 लागू, क्या फिर ट्रैफिक जाम से जूझेगा NCR?

Kisan Andolan latest update: बॉर्डर से आवाजाही करने वाले लोगों को 13 फरवरी को ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ सकता है। अगर किसान बॉर्डरों पर धरने पर बैठ गए तो आसपास की व्यवसायिक गतिविधियों पर भी असर पड़ेगा।

किसानों का दिल्ली कूच
Kisan Andolan latest update: संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में 13 फरवरी को एक बार फिर आसपास के राज्यों के किसान दिल्ली कूच करेंगे। इसकी तैयारी करते हुए दिल्ली पुलिस ने अगले एक माह के लिए उत्तर पूर्वी दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी है। इतना ही नहीं दिल्ली के सिंघू बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर, अप्सरा बॉर्डर, भौपुरा बॉर्डर और औचंदी बॉर्डर समेत हरियाणा और यूपी के अलग-अलग जगहों से दिल्ली के एंट्री प्वाइंट को सील कर दिया गया है। यहां सीमेंट की बैरिकेडिंग की गई है। इतना ही नहीं भीड़ को नियंत्रित रखने और किसानों के टैक्टर और वाहनों को रोकने के लिए इन पर कटीले तार तक लगाए गए हैं। इससे पहले बीते गुरुवार को किसानों ने अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच किया था।    


Topics:

---विज्ञापन---