Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Aamir Khan के साथ लव और तलाक की पूरी कहानी, किरण राव की जुबानी, देखें एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

Kiran rao exclusive interview: किरण राव ने हाल ही में न्यूज 24 को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कई मुद्दों पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि वो असलियत में आमिर से कब मिली थी। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बताया कि आमिर को लेकर लोगों के मन में क्या गलतफहमी है।

kiran rao interview
Kiran rao exclusive interview: किरण राव ने हाल ही में न्यूज 24 के साथ हुए एक इंटरव्यू में अपने पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की है। इसके अलावा उन्होंने आमिर खान के साथ रिश्ते की शुरुआत को लेकर बात की। किरण राव बताया कि लोगों को लगता है कि उनका और आमिर खान का रिलेशनशिप लगान के समय से चल रहा जबकि ऐसा है नहीं। उन दोनों की प्रेम कहानी दरअसल उसे दौरान शुरू हुई जब आमिर मंगल पांडे की शूटिंग कर रहे थे। उन्होंने बताया कि उसे दौरान वह स्वदेश फिल्म के लिए काम कर रही थीं। आमिर और वो दोनों अपने कामों के लिए पंचगनी आए हुए थे। वही आमिर से वो दोबारा मिली और दोनों की दोस्ती हुई, जो धीरे धीरे प्यार में बदल गई। किरण ने बताया कि उन दोनों को एक दूसरे का साथ अच्छा लगा, शायद यही वह वजह थी कि उनके रिश्ते की शुरुआत हुई। किरण किरण से जब पूछा गया कि मुश्किल होता है तलाक के बाद एक दोस्त बनकर रहना। इसके जवाब में किरण ने कहा कि अगर रिश्ते अच्छे हो तो कुछ भी मुश्किल नहीं होता। वीडियो में देखें पूरी रिपोर्ट।


Topics:

---विज्ञापन---