TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

K C Venugopal को टिकट देने पर लोकसभा में कांग्रेस को बड़ा फायदा! राज्यसभा का क्या होगा?

K.C Venugopal: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपने 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 24 सीटों पर एससी-एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक प्रत्याशियों को उतारा गया है। पार्टी ने टिकट बंटवारे में सभी वर्गों को साधने का प्रयास किया है।

K.C Venugopal: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में केरल के अलाप्पुझा लोकसभा सीट से के सी वेणुगोपाल को प्रत्याशी बनाया गया है। राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा है कि वेणुगोपाल अगर चुनाव जीतते हैं तो उन्हें राजस्थान से राज्यसभा सांसद की सीट छोड़नी होगी। ऐसे में यह कांग्रेस का फायदा होगा या नुकसान?

कांग्रेस ने साधा सियासी समीकरण

जानकारों के अनुसार कांग्रेस के पास राजस्थान में अपने (राज्यसभा ) उम्मीदवार को फिर से जीताने के लिए विधानसभा में पूरी संख्या नहीं है। अगर वेणुगोपाल लोकसभा चुनाव जीत जाते हैं तो राज्यसभा में उपचुनाव करवाना होगा। वहीं, कुछ लोगों का यह भी कहना है कि वरिष्ठ नेता होने के चलते वेणुगोपाल को अलाप्पुझा लोकसभा जीतकर कांग्रेस पार्टी की झोली में डालना चाहिए। बता दें कि वेणुगोपाल को टिकट देने के पीछे कांग्रेस पार्टी लोकसभा सीट में जातिय समीकरण साधने का प्रयास कर रही है।


Topics:

---विज्ञापन---