Mangal Grah Ke Kharab Hone Ke Lakshan: व्यक्ति की सफलता, हेल्थ और स्वभाव के पीछे उसकी कुंडली में मंगल ग्रह का खास महत्व है. दरअसल, मंगल ग्रह का संबंध सीधे व्यक्ति की ऊर्जा, शक्ति, जमीन से जुड़े मामलों, क्रोध, भाई से रिश्ता, लड़ाई-झगड़े और सेना आदि से है. यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति कमजोर होती है तो उसे नजर बहुत जल्दी लगती है. इसके अलावा उसे हर समय किसी न किसी चीज का डर रहता है. खासकर, अंधेरे में जाने और मृत्यु का भय सताने लगता है. साथ ही घर में लड़ाई-झगड़े होते हैं. भाई-बहनों के बीच सामंजस्य ठीक नहीं रहता है. भाई-भाई का ही दुश्मन बन जाता है. इसके अलावा वैवाहिक जीवन में क्लेश रहता है और घर में बार-बार चोरी की घटनाएं होने लगती हैं.
प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय बताते हैं कि कुछ उपायों को करके मंगल ग्रह के अशुभ प्रभाव को कम किया जा सकता है. उपायों के बारे में जानने के लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें- Video: इस राशि के लोगों पर 12 महीने मेहरबान रहेंगे बुध, शुक्र-बृहस्पति की कृपा से बढ़ेगी आमदनी और दूर होगा तनाव
---विज्ञापन---
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.