TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

Hezbollah ने Israel पर किया ‘भयंकर’ हमला, 182 शहरों को बनाया निशाना

Hezbollah Missile Attack on Israel: इजराइल और हिज्बुल्लाह के बीच कई दिनों से जंग जारी है। इस बीच खबर है कि हिज्बुल्लाह ने इजराइल पर जवाबी हमला करते हुए 182 मिसाइलें दागी। हालांकि इन हमलों में कितने लोग हताहत हुए हैं, इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Israel Hezbollah War: इजराइल और हिज्बुल्लाह के बीच काफी समय से जंग चल रही है। इजराइल लगातार जमीनी ऑपरेशन के जरिए लेबनान में हिज्बुल्लाह को निशाना बना कर उसका सफाया कर रहा है। इस बीच खबर है कि हिज्बुल्लाह ने इजराइल के कई शहरों को निशाना बनाकर मिसाइल से हमला किया। इस हमले में कई लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार हिज्बुल्लाह ने इजराइल के 182 शहरों को निशाना बनाकर राॅकेट दागे। इजराइली सेना ने बयान जारी कर कहा कि लेबनान से हिज्बुल्लाह ने मध्य इजराइल को निशाना बनाकर हमला किया। इस दौरान सायरन बजने पर लोग बंकरों में चले गए। हमने लेबनान से आने वाली कई प्रोजेक्टाइलों को रोकने का प्रयास किया। तीन मिसाइलों को रोकने में हम सफल रहे। इस हमले के बाद हिज्बुल्लाह को चेतावनी देते हुए इजराइल ने कहा कि उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।


Topics:

---विज्ञापन---