TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Video: इजरायल की एयरस्ट्राइक में हमास के मंत्रियों समेत 400 से ज्यादा लोगों की मौत, गाजा पर फिर बड़ा हमला

इजराइल और हमास के बीच 19 जनवरी को शुरू हुए युद्ध विराम के बाद से इजरायली सेना ने गाजा पर सबसे बड़ा हमला किया है। हमास ने इजरायली हमलों को संघर्षविराम समझौते का एकतरफा उल्लंघन करार दिया है। इस हमले में गाजा में कम से कम 413 लोग मारे गए हैं। 

गाजा में इजरायल के एयरस्ट्राइक में हमास के कई प्रमुख नेता मारे गए हैं। हमले में हमास सरकार के प्रमुख, आंतरिक मंत्रालय के महानिदेशक महमूद अबू वाटफा, हमास के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य अबू ओबैदा मोहम्मद अल-जमासी और इस्साम अ-दालीस भी इनमें शामिल थे। हमास के आंतरिक सुरक्षा प्रमुख बहजत अबू सुल्तान और न्याय मंत्रालय के महानिदेशक अबू अम्र अल-हत्ता भी इन हमलों के शिकार बने हैं। हमास ने इसकी पुष्टि की है। न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, हमास के बयान में कहा गया है कि ये नेता अपने परिवारों के साथ मौजूद थे, जब इजरायली वायुसेना के विमानों ने भीषण हमला कर उन्हें निशाना बनाया।

400 से अधिक लोग मारे गए

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजरायली सेना द्वारा गाजा पर किए गए हमलों ने 400 से अधिक लोग मारे गए हैं। गाजा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि रमजान के महीने में हुए इस हवाई हमलों में ज्यादातर बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग मारे गए हैं और लगभग 150 लोग घायल हुए हैं। वहीं, फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 413 मृतकों को गाजा के अस्पतालों में पहुंचाया गया है और कुछ लोगों के अब भी मलबे के नीचे दबे होने की संभावना है। [poll id="68"]

सीजफायर के दो महीने बाद सबसे बड़ा हमला

सीजफायर के करीब 2 महीनों के बाद इजरायल ने गाजा पट्टी में फिर से बमबारी शुरू कर दी। इजरायल का आरोप है कि हमास ने बंधकों की रिहाई रोककर सीजफायर का उल्लंघन किया है, जिसके बाद उसने फिर से हमले शुरू कर दिए हैं।

इजरायली सेना को हमास के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश

वहीं, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि उन्होंने इजरायली सेना को हमास के खिलाफ सख्त एक्शन लेने का आदेश दिया है। उन्होंने आतंकवादी संगठन हमास के खिलाफ सैन्य कार्रवाई में इजाफा करने का भी आदेश दिया है। बेंजामिन नेतन्याहू के दफ्तर की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि इजरायल अब से हमास के खिलाफ पहले से बड़ी सैन्य कार्रवाई करेगा।


Topics:

---विज्ञापन---