Ishan Kishan IPL 2024 BCCI Controversy: आईपीएल 2024 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ईशान किशन को लेकर लगातार चर्चाएं हो रही हैं। ईशान ने साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान जब से ब्रेक मांगा है और फिर हाल ही में वह जब से हार्दिक पांड्या के साथ प्रैक्टिस करते दिखे तब से विवाद और बढ़ गया है। वहीं ईशान किशन द्वारा लगातार बीसीसीआई और कोच राहुल द्रविड़ के आदेशों का उल्लंघन किया जा रहा है। वह आखिरी राउंड मैच में भी झारखंड के लिए खेलने नहीं उतरे। साथ ही ईशान ने डीवाई पाटिल टूर्नामेंट भी खेलने से मना कर दिया। अब इसको लेकर बवाल मच रहा है। दरअसल ईशान पर झूठ बोलने के भी आरोप लग रहे हैं। उन्होंने अपनी फिटनेस और तकनीक में सुधार का बहाना दिया लेकिन यह गलत साबित होता दिख रहा है। ऐसे में अगर ईशान आीपीएल से बाहर हुए तो उनको करोड़ों का नुकसान भी हो सकता है। इसके लिए देखें पूरी वीडियो रिपोर्ट:-