Isha ambani kids school: सोशल मीडिया पर ईशा अंबानी और उनके पति आनंद पीरामल के कुछ फोटोज वायरल हो रहे हैं। इन फोटोज में ईशा और आनंद अपने जुड़वा बच्चों कृष्णा और आदिया को पहले दिन स्कूल ले जाते दिखें। इस दौरान ईशा एक व्हाइट कलर का कंफर्टेबल कुर्ता सेट पहने दिखीं, जबकि आनंद कैजुअल आउटफिट पहने नजर आएं। ईशा के बच्चे डेढ़ साल के हो गए हैं और इसलिए पेरेंट्स ने बच्चों का एडमिशन स्कूल में करवा दिया है। ईशा और आनंद इस दौरान किसी आम पेरेंट्स की तरह बच्चों के बैग्स और उनका हाथ थामे नजर आएं। वहीं कपल वहां मौजूद दूसरे पेरेंट्स से बातचीत करते भी दिखें। वीडियो में देखें पूरी रिपोर्ट।