TrendingLionel MessiGoaBollywood

---विज्ञापन---

IND vs SA: क्या गौतम गंभीर की 5 गलतियों की सजा भुगत रही टीम इंडिया? सामने आया हेड कोच का रिपोर्ट कार्ड

Gautam Gambhir Coaching in Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है. कोलकाता में खेले गए पहले मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि क्या गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया 5 गलतियां कर रही है. आइए जानते हैं.

Gautam Gambhir Coaching: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया 124 रनों के टारगेट को हासिल नहीं कर सकी और 30 रनों से पीछे रह गई. टेस्ट में अब तक भारतीय टीम का प्रदर्शन गौतम गंभीर की कोचिंग में अच्छा नहीं रहा है. भारत को पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर 3-0 से क्लीन स्वीप होना पड़ा. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी टीम इंडिया ने खराब खेल दिखाया. अब तक भारतीय टीम गंभीर की कोचिंग में खेले गए 18 टेस्ट मैच में 9 मैच गंवा चुकी है. इसके अलावा घर में टीम इंडिया आखिरी 6 मैच में 4 मुकाबले गंवा चुकी है. गंभीर और गिल की प्लेइंग 11 पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं. गंभीर का रिपोर्ट कार्ड देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि वह अब तक टेस्ट कोचिंग में फिट नहीं हो पाए हैं. अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---