TrendingRepublic DayT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

IND vs ENG: क्यों पहले टी-20 में शमी हुए टीम से ड्रॉप? इरफान पठान ने असल वजह का किया खुलासा

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में मोहम्मद शमी को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया। शमी के टीम में ना होने के असली कारण का खुलासा इरफान पठान ने किया है।

Mohammed Shami
Shami Irfan Pathan: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में मोहम्मद शमी को भारतीय टीम में प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली। फिट होने के बावजूद शमी का अंतिम ग्यारह में ना होना हर किसी की समझ से परे नजर आया। मैच से एक दिन पहले बीसीसीआई ने एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें शमी गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे थे। इस बीच, भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने शमी के पहले टी-20 में ना खेलने की असली वजह का खुलासा किया है। पठान ने कहा, "जब आप बेहद अनुभवी हों और भारत के चोटी के 10 गेंदबाजों में शामिल हों, तो आप अपने शरीर की सीमाओं को अच्छी तरह से समझते हैं। शमी ने हमेशा ही अपनी फिटनेस को लेकर टीम मैनेजमेंट को एकदम सही जानकारी दी है। जब आप लगातार शीर्ष स्तर पर खेल रहे होते हैं, तो चोट से उबरने में थोड़ा समय लगता है। मेरे हिसाब से टीम मैनेजमेंट सही समय पर उचित फैसला लेगा।" माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए टीम शमी को लेकर किसी भी तरह की कोई जल्दबाजी नहीं दिखाना चाहती है।


Topics:

---विज्ञापन---